भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दिल्ली से भोपाल लौट आए हैं। राजधानी पहुंचते ही सीएम ने आपात बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री प्रदेश में अति वर्षा की स्थिति से निपटने के कार्यों की समीक्षा करेंगे। यह बैठक सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व भवन में होगी। इस मीटिंग में सभी संभागीय आयुक्त, आईजी, कमिश्नर ऑफ पुलिस, जिला कलेक्टर, एसपी वीसी के माध्यम से जुड़ेंगे।
कटनी को देंगे करोड़ों की सौगात
इसके अलावा सीएम डॉ मोहन यादव आज गुरुवार को कटनी जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे जिले के बहोरीबंद वासियों को 1066 करोड़ की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री 1011.05 करोड़ की लागत से बनने वाले बहोरीबंद उद्वहन सिंचाई परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे। साथ ही करीब 55 करोड़ की लागत के विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे।
सीएम का आज का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे समत्व भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति से बचाव के लिए किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा
10.50 बजे भोपाल से उज्जैन आगमन (स्थानीय कार्यक्रम)
दोपहर 1 बजे इंदौर एयरपोर्ट से डुमना जबलपुर रवाना
दोपहर 2 बजे डुमना जबलपुर से बहोरीबंद कटनी रवाना
बहोरीबंद में 1066 करोड़ रुपए से अधिक के विकास एवं निर्माण कार्याे की सौगात देंगे
1011.05 करोड़ की लागत से बनने वाले बहोरीबंद उद्वहन सिंचाई परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे
करीब 55 करोड़ की लागत के विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे
शाम 4.30 बजे बहोरीबंद से कटनी आगमन
कटनी में स्थानीय कार्यक्रम
शाम 7 बजे भोपाल आगमन
7.45 बजे समत्व भवन में सूक्ष्म और लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे।