गुना। नगर पालिका गुना के उप चुनाव में वार्ड क्रमांक 30 से भाजपा प्रत्यासी रमेश भील की 379 मतों से हुई इतिहासिक जीत पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर आतिशबाजी चला कर जीत का जश्न मनाया गया। मिडिया प्रभारी विकास जैन ने बताया की वार्ड 30 के उप चुनाव में 1876 लोगों ने मतदान किया जिसमें से 1116 मत भाजपा प्रत्यासी रमेश भील को मिले तो वही 737 मत निर्दलीय प्रत्यासी हेमलता सितारा को मिले और 23 लोगों ने नोटा को पसंद किया। ओर 379 बोट से भाजपा की जीत हुई।