नीमच। देश प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा संगठन पर्व मनाया जा रहा है जिसके तहत मध्यप्रदेश के 56 जिलों में अंत्योदय प्रकोष्ठ सदस्यता महा अभियान चलाया जा रहा है और इसी सिलसिले में अंत्योदय प्रकोष्ठ का दायित्व प्रदेश संयोजक रामेश्वर जी दूबे को सौंपा गया है।
प्रदेश संयोजक रामेश्वर दूबे एक दिवसीय दौरे पहुंच नीमच पहुंचे जहां बीजेपी कार्यालय तपो भूमि पर अंत्योदय प्रकोष्ठ सदस्यता महा अभियान को लेकर एक आवश्यत बैठक आयोजित की गई इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा की सहमति से एंव अंत्योदय प्रकोष्ठ भाजपा प्रदेश संयोजक रामेश्वर दुबे रम्मू भैया द्वारा संगठन मजबूती को लेकर उज्जैन संभाग का अंत्योदय प्रकोष्ठ सदस्यता महा अभियान जिला प्रभारी निलेश पाटीदार को नियुक्ति किया गया। उन्हें संगठन मजबूती को लेकर पांच हजार नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य सौंपा गया है। बैठक का उद्देश्य पार्टी की सदस्यता प्रक्रिया को सशक्त करना और संगठन को मजबूत बनाना है। अंत्योदय प्रकोष्ठ के गठन के साथ सरकार ने सैकड़ों योजनाएं दी हैं, जिनके क्रियान्वयन और प्रबंधन के लिए योजनाएं तैयार की जा रही हैं।
गौरतलब है कि युवा नेता निलेश पाटीदार लंबे वक्त से पार्टी से जुड़े हुवें प्रदेश से जिले में सक्रिय सदस्य के रूप में काम करते आये है और केंन्द्र व राज्य सरकार की हर गरीब योजनाओं को जमीन पर मजबूती से लागू करने के लिये उसका प्रचार प्रसार करते आयें इसी का नतीजा है कि आज निलेश पाटीदार को उज्जैन संभाग का जिला अंत्योदय प्रकोष्ठ सदस्यता महा अभियान प्रभारी नियुक्त किया है
बैठक में अंत्योदय प्रदेश प्रकोष्ठ संयोजक रामेश्वर जी दुबे, जिला अध्यक्ष पवन जी पाटीदार, विधायक दिलीप सिंह परिहार, महामंत्री सुखलाल जी पवार, अंत्योदय प्रकोष्ठ सदस्यता महा अभियान जिला प्रभारी निलेश जी पाटीदार एवं नीमच जिले के पदाधिकारी, सरपंच जिला पंचायत सदस्य एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।