मंदसौर। पुलिस अधीक्षक मंदसौर अभिषेक आनंद के द्वारा बढती हुई चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुऐ समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को वारदातों का खुलासा करने व बदमाश के निर्देश दिये गये थे। इसी निर्देश के पालन में चौकी पिपलिया मंडी पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक मंदसौर अभिषेक आनंद के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर गौतम सोलंकी के निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नरेन्द्र सोलंकी के नेतृत्व में वाहन चोर व चोरी के 08 दों पहिया वाहन जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 08.01.2025 को रात्री में मुखबीर सूचना के आधार पर चौकी पिपलियामंडी पुलिस के द्वारा काचरिया चंद्रावत रोड पर एंबुश लगाया जाकर आरोपी केशरीमल पिता लाभचंद्र बावरी उम्र 23 साल निवासी ग्राम ढिकनीया थाना पिपलियामंडी जिला मंदसौर के कब्जे से 10 लीटर जहरीली शराब जप्त की गई, आरोपी केशरीमल ने अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि वह वाहन चोरी की वारदाते करता है और विभिन्न स्थानों से चुराई हुई मोटर सायकले उसके द्वारा छुपाकर रखी गई है दिनांक 09.01.2024 को आरोपी की निशादेही व उसके कब्जे से चोरी की कुल 08 मोटर सायकले जप्त की गई है, आरोपी द्वारा पिपलिया मंडी, मंदसौर, मल्हारगढ आदि स्थानों से मोटर सायकल चुराना बताया है।
गिरफ्तार आरोपी-
- केशरीमल पिता लाभचंद्र मोगिया जाति बावरी उम्र 23 साल निवासी ग्राम ढिकनीया तहसील मल्हारगढ जिला मंदसौर।
सराहनीय कार्य -
थाना प्रभारी पिपलियामंडी निरीक्षक विक्रम सिंह इवने, चौकी प्रभारी पिपलियामंडी उनि रितेश नागर, सउनि शिव कुमार राजावत, प्रआर भूपेन्द्र सिंह, प्रआर भूपेन्द्र, आरक्षक वाजिद खान, आरक्षक अविनाश जैन, आरक्षक सुंदर सिंह, आरक्षक देवेन्द्र सिंह, महिला आरक्षक अमीणा मीणा, महिला आरक्षक किरण, प्रआर अर्जुन सिंह व आरक्षक नरेन्द्र सिंह थाना कोतवाली का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।