पन्ना। जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत एनएमडीसी के नयापुरवा में मां की तेरहवी में आई एक 30 वर्षीय महिला को उसके पति व देवर ने अवैध संबंधों के शक में लाठी-डंडो से बेरहमी पिटाई कर दी। पति और देवर ने युवक को गाड़ी में बैठाकर ले गए और उसकी भी लाठी-डंडों से बेदम पिटाई कर दी। फिलहाल दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल 11 जनवरी को छतरपुर जिले के हीरा कछार निवासी विनीता बेड़िया 30 वर्ष अपनी मां की तेहरवी कार्यक्रम में नयापुरवा आई हुई थी। पति व देवर कार्यक्रम में आये तो वहां गांव के ही एक युवक अजय अहिरवार को पत्नी से बातचीत करते देखा। जिसके बाद पति एवं देवर का दोनों से विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि देवर एवं पति ने पहले पत्नी की लाठी डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी जब इतने पर भी मन नहीं भरा तो उक्त युवक को भी घर जाते समय पकड़कर उसकी भी पिटाई कर दी। युवक ने पैसे व मोबाइल छीनने के भी आरोप लगाए है। फिलहाल दोनों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। महिला के पैर एवं सिर में चोट आई है। युवक के पैर, सिर व हाथ में चोट आई है। पुलिस ने मामला दर्ज जांच में लिया है।