मनासा। थाना प्रभारी शिवकुमार रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मनासा कंजार्डा रोड पर ग्राम भाटखेड़ी के खाडिया गणेश मंदिर के सामने आरोपी विनोद पिता प्यारा कंजर उम्र 24 वर्ष निवासी चेची थाना बेगूं जिला चित्तौड़गढ़ टाटा योद्धा पिकअप वाहन लेकर जा रहा था जिसे रोककर मनासा पुलिस ने तलाशी ली तलाशी के दौरान अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा पाया गया।
मनासा थाना पुलिस ने रविवार देर शाम 7 बजे मामले में प्रेस नोट जारी कर बताया कि कार्यवाही के दौरान पुलिस को उक्त वाहन में प्लास्टिक के कट्टों में भरा कुल 3 क्विंटल 83 किलो 300 ग्राम डोडाचूरा जप्त किया, जिसकी कीमत करीब 7 लाख 66 हजार व एक टाटा योद्धा पिकअप वाहन कीमत करीब 10 लाख व एक एंड्रॉयड मोबाइल कीमत करीब 10 हजार जप्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है।