मनासा। थाना क्षेत्र अंतर्गत मनासा-रामपुरा रोड पर हाड़ी पिपलिया के समीप सोमवार देर रात 9.30 बजे करीब अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
घटना में दो बाइक सवार युवक राहुल पिता जानकीलाल मीणा उम्र 25 वर्ष निवासी कामली थाना क्षेत्र भानपुरा और गोपाल पिता केदारनाथ मीणा निवासी कामली थाना भानपुरा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मनासा थाना 108 एंबुलेंस पायलट प्रमोद वसीटा और ईएमटी दिलखुश वर्मा मौके पर पहुंचे। घटना में घायल गंभीर दोनों घायलों को उपचार के लिए मनासा के शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां दोनों को उपचार के लिए भर्ती किया गया। घटना में राहुल को गंभीर चोटे आई, जिसका उपचार कर जिला अस्पताल नीमच रेफर किया गया।