नीमच। कैंट थाना अंतर्गत आने वाले फव्वारा चौक स्थित एक होटल के मैनेजर की अज्ञात कारणों के चलते मृत्यु हो गई। नीमच के शासकीय चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार होटल मिड टाउन में कार्यरत मैनेजर गगन पिता प्रेमचंद जाति जाटव उम्र 40 वर्ष निवासी छोटी सादड़ी राजस्थान के रहने वाले मैनेजर हाल मुकाम मिड टाउन होटल की अज्ञात कारणों के चलते मृत्यु हो गई। होटल के कर्मचारी उसे नीमच जिला चिकित्सालय ले गए। जहां चिकित्सकों द्वारा देखे जाने पर मृत होना बताया पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर शव परीक्षण करवाने के पश्चात शव परिजनों को सुपूर्द कर दिया गया है। उक्त मामले में नीमच कैंट पुलिस का जांच अनुसंधान भी जारी है।