छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में हनीट्रैप का झांसा देकर लोगों को फंसाने वाली महिला को राजनगरपु लिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला यूपी के चरखारी के युवक को हनीट्रैप मे फंसाकर पुलिस मे एफआईआर कराने की धमकी दे रही थी।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सुंदरी उर्फ सोनाली रैकवार को गिरफ्तार कर लिया है। महिला के ऊपर निवाड़ी जिले के ओरछा मे भी इसी तरह के मामले में आरोपी है। साथ ही छतरपुर के ओरछा रोड़ थाना में गैंगरेप के झूठे केस में पहले भी गिरफ्तार हो चुकी है। उसका साथी पंकज शर्मा फिलहाल फरार है।