गरोठ। शामगढ़ थाना क्षेत्र के पिछला के खेड़ी गांव में बीती रात किसान जोरसिंह दायमा के खेत पर कोई अज्ञात लोग ट्रैक्टर छोड़कर चले गए। जानकारी सामने आई है कि यह ट्रैक्टर श्यामलाल लोहार देवरिया वाले का है। रात करीब 1.30 बजे के लगभग चोरी हुआ था। संभवतः चोर ही इस ट्रैक्टर को खेड़ी में छोड़कर चले गए हैं। ग्रामीणों ने चौकीदार को सूचना दी।