गरोठ। भानपुरा विधानसभा के गांव लुका चिकनिया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समर्पण निधि का आयोजन किया और अपना समर्पण दिखाया। कार्यक्रम के प्रभारी मनीष पाटीदार बोलिया, श्याम सिंह चौहान, दीपक बागवान और भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक महान राजनेता और भारतीय जनसंघ के सह-संस्थापक थे, जिनका जन्म 25 सितंबर, 1916 को मथुरा में हुआ था। उनकी पुण्य तिथि पर आयोजित इस कार्यक्रम में उनके जीवन और कार्यों को याद किया गया और उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।