नीमच। आज नीमच की इंदिरा नगर स्थित दीनदयाल वाटिका में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पंडित दीनदयाल जी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दीनदयाल मंडल द्वारा समर्पण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक दिलीप सिंह परिहार, जिला अध्यक्ष वंदना खंडेलवाल, महेंद्र भटनागर, हेमंत् हरित, दारा सिंह यादव, निलेश पाटीदार, मीना जायसवाल, हेमलता धाकड़ और बड़ी संख्या में मौजूद पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल के अहम योगदान को याद किया। इस अवसर पर पार्टी के लिए समर्पण राशि इकट्ठा की गई।
बताते चलें कि 11 फरवरी 1968 को मुगलसराय में पंडित दीनदयाल जी की हत्या कर दी गई थी। विधायक दिलीप सिंह परिहार ने इस अवसर पर कहा कि उन्होंने अन्त्योदय का नारा दिया था। वंदना खंडेलवाल ने कहा कि पंडित दीनदयाल भारतीय राजनीति और विचारधारा के क्षेत्र में अपनी एकात्मक मानववाद के सिद्धांत के लिए प्रसिद्ध रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पंडित दीनदयाल एक मेधावी छात्र, संगठक, लेखक,पत्रकार ,विचारक और राष्ट्रवादी के रूप में जाने जाते हैं। वे भारतीय जनसंघ के महामंत्री रहे।