भोपाल। प्रदेश में गरीबों ,दलितों आदिवासियों और आमजन के लिए भाजपा ने अपने 20 साल के शासन में क्या किया यह इससे स्वतः स्पष्ट होता है, जब सीधी जिला जिसमे दिन प्रतिदिन नये भाजपा शासन के कारनामे सामने आते है और ऐसा ही मानवता को शर्मशार करने वाला मामला संज्ञान में आया है जंहा सीधी जिले के जिला अस्पतला में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मृत्यु होने पर तीन घंटे इंतजार करने के बाद भी भाजपा के शासन में शव वाहन के न आने पर शव को पोटली में बांधकर बांस बल्ली के सहारे लेकर घर ले जाना पड़ा। इसी प्रकार का एक मामला पूर्व में भी सीधी जिले में ही नवम्बर में आया था जब 108 उपलब्ध न होने पर गर्भवती महिला को ठेलागाड़ी में लेकर अस्पताल जाना पड़ा था जंहा 108 उपलब्ध ने होने से रास्ते में ही नवजात की मृत्यु हो गई थी जबकि सीधी जिला स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल का गृह जिला है जिनके अधीन सम्पूर्ण प्रदेश की स्वास्त्य सेवाए आती है लेकिन जब प्रदेश के काबीना मंत्री के जिले का यह हाल है तो सम्पूर्ण प्रदेश में सवास्य सेवाओं का का क्या हाल होगा सोचनीय है ? आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता इंजी नवीन कुमार अग्रवाल ने भाजपा की डबल इंजन की मोदी यादव सरकार पर तंज कसते हुए कटाक्ष किया है की जब प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के जिले का यह हाल है तो अंदाजा लगाया जा सकता है की प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं कितनी लचर स्थिति में पहुँच चुकी है.
अग्रवाल ने माननीय मुक्यमंत्री डॉ मोहन यादव से भी पूछना चाहा है की डबल इंजन की मोदी यादव सरकार प्रदेश में मरीजों के इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस की सुविधाएं प्रदान करने की बड़ी बड़ी बाते करती है और अपने आप को महिमामंडित करने के लिए कर्जा लेकर प्रचार प्रसार पर करोड़ो रूपये खर्च करती है लेकिन कितनी शर्म की बात है की एयर एम्बुलेंस की तो छोड़िये प्रदेश में मरीजों के लिए 108 और शव के लिए शव वाहन भी उपलब्ध नहीं है और आम जन को समय पर एम्बुलेंस और शव वाहन भी नहीं मिल पा रहा है ? तो क्या माननीय मुख्यमंत्री यह बताने का कष्ट करेंगे की प्रदेश में टैक्स देने के बाद भी क्या सभी सुविधाएं मात्र राजनेताओ और अमीरों के लिए है गरीबों, दलितों, आदिवासियों और आमजन के लिए नहीं ?