नीमच। आज दिनांक 21 फरवरी 2025 को पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के नीमच दौरे के दौरान जनपद क्षेत्र के ग्राम जवासा में जनपद सदस्य प्रतिनिधि दिग्विजयसिंह आमलीखेड़ा के नेतृत्व में ज़ोरदार स्वागत किया गया।
इस दौरन पूर्वमुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जवासा चौराहा पर स्थित महाराणा प्रताप के मूर्ति माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। तत्पश्चात उपस्थित जन समुदाय को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को अब सड़क पे उतर कर आमजनों के हितों की लड़ाई लड़ने पड़ेगी। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि कांग्रेस पार्टी के युवा पीढ़ी को आगे आकर प्रतिनिधित्व करने होगा।
कार्यक्रम में जनपद सदस्य प्रतिनिधि दिग्विजयसिंह आमलीखेड़ा, पूर्व जनपद सदस्य दशरथ सिंह जवासा, आमलीखेड़ा पंचायत के सरपंच दशरथ सिंह उमाहेड़ा, सेक्टर अध्यक्ष द्वेय अर्जुन चावड़ा, दिलीप मेघवाल, जगदीश धनगर, सूर्यपाल सिंह, ओम नागदा, संतोष शर्मा, राम सिह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस दौरान बंजारा समाज के प्रतिनिधिमंडल ने भी राजा साहब से मुलाकात की एवम राजनीति में बंजारा समाज की भागीदारी को लेकर अपनी मांग रखी।
प्रतिनिधि मंड़ल में मुख्य रूप बंजारा सारंगपुर से पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष कैलाश सुरावत, अध्यक्ष मुकेश चावड़ा, अड़मालिया पंचायत के सरपंच शांतिलाल कच्छावा, पूर्व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष भारत खींची,अमर सिंह गौड़, सिरखेड़ा पंचायत के उप सरपंच लाला कच्छावा, दरबार सुरावत, मुकेश चावड़ा आदि साथी उपस्थित रहे।