जीरन। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जीरन व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण 1 के द्वारा भाजपा शासन के मंत्री प्रहलाद पटेल व क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर जीरन ब्लॉक अध्यक्ष विनोद दक व ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बलवंत पाटीदार ने संयुक्त रूप से बताया कि भाजपा शासन के मंत्री सत्ता के मदहोश में आम जनता को जब वोट मांगने जाते हैं तब देवता बताते हैं लेकिन वोट लेने के बाद जनमानस को भिखारी कहने में भी शर्म महसूस नहीं करते जनता अपना जनप्रतिनिधि इसीलिए चुनती है कि उनके दुख सुख में उनकी समस्या को हल करने के लिए काम आए यह जनप्रतिनिधि का दायित्व है। इसी तरह क्षेत्रीय सांसद द्वारा सीसीआई सीमेंट फैक्ट्री को बेचने पर क्षेत्र के साथ छलावा किया जा रहा है। इसी को लेकर कांग्रेस जनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। मंडलम् अध्यक्ष राकेश मेरावत कहा कि जनमानस को इस प्रकार संबोधित करना लोकतंत्र के लिए खतरा है जनता कभी भी ऐसे नेताओं को माफ नहीं करेगी मंडलम अध्यक्ष गुलाबचंद जाट इंकट नेता श्याम सुंदर मेरावत पार्षद यशवंत संगवारिया पुष्पेंद्र सिंह किसान नेता मोहन सिंह जाट मंगलम अध्यक्ष रघुनंदन पाटीदार मांगीलाल नेता सेक्टर अध्यक्ष रमेश पवार युवा नेता पवन शर्मा शांतिलाल राठौर मदनलाल प्रजापत पहलाद राठौर घनश्याम जाट मनसुख पाटीदार मुकेश मेडीवाला अल्पसंख्यक अध्यक्ष हबीब भाई जीतू बैरागी प्रेमसुख सागवारिया गोविंद कनावटिया शिवनारायण पाटीदार सहित कई कांग्रेसजन उपस्थित थे।