मनासा। कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम साकरिया खेड़ी में बुधवार देर रात 9 बजे करीब एक तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने घर के बाहर खाट पर बैठे बुजुर्ग व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे उक्त व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना पर कुकडेश्वर थाना पुलिस सहित मनासा थाना 108 एंबुलेंस पायलट दीपक सेन और ईएमटी दिलखुश वर्मा मौके पर पहुंचे और व्यक्ति को मनासा शासकीय अस्पताल लाया गया जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी अनुसार मानसिंह पिता गोरा बंजारा निवासी साकरिया खेड़ी थाना कुकडेश्वर देर रात 9 भी करीब अपने घर के बाहर खाट पर बैठे थे। तभी अचानक गांव के ही एक ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्व तेजगति से चलाते हुए खाट पर बैठे व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उक्त व्यक्ति नीम के पेड़ से जा टकराया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। मृतक व्यक्ति के शव को देर रात मनासा के शासकीय अस्पताल के शव गृह में रखवाया, जिसका गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम किया गया। हालांकि मामले में कुकडेश्वर पुलिस ने ट्रेक्टर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।