मंदसौर। जिले के अफजलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम झावल की झाड़ियों में अज्ञात अवस्था में नवाजात शिशु के मिलने से सनसनी फैल गई। नागरिकों ने तत्काल अफजलपुर थाना प्रभारी समरथ सीनम और डायल 100 को सूचना दी।
100 डायल में पदस्थ सैनिक 98 देवीसिंह व पायलेट मनीष धाकड़ मौके पर पहुंचे और बच्चे को मंदसौर जिला हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां बच्चा आईसीयू में भर्ती है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में उसका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।