नीमच। शहर में एक सर्राफा व्यापारी के घर में दिन दहाड़े चोरी की वारदात का वीडियो सामने आया है। चोरों ने घर में घुसकर 5 किलो चांदी और 50 ग्राम सोने के आभूषण चोरी लेकर फरार हो गए। इसके अलावा 50 हजार कैश में साथ ले गए। चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना कैंट थाना क्षेत्र की टीचर कॉलोनी में 10 मार्च दोपहर को हुई है।
पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल, बीते 10 मार्च को सर्राफा व्यापारी सुनील सोनी की पत्नी चंदा सोनी निवासी टीचर कॉलोनी दोपहर 3 बजे घर में ताला लगाकर मंदिर गईं। शाम करीब 6 बजे जब वह घर वापस आईं तो घर का ताला टूटा हुआ था। कमरे में सारा सामान बिखरा पाया। लॉकर में रखे करीब 5 किलो चांदी और 50 ग्राम सोने के आभूषण गायब थे। चोर 50 हजार रुपए की नकदी भी अपने साथ ले गए। घटना की सूचना पत्नी चंदा ने तत्काल पति सुनील और बेटे रजनीश को दी। जिसके बात पिता और बेटे ने कैंट थाने में पहुंचकर केस दर्ज करवाया। सीसीटीवी में एक संदिग्ध व्यक्ति वारदात को अंजाम देते हुए कैद हुआ है। पुलिस आरोपी का पता लगाने में जुट गई है।