शिवपुरी। जिले की पिछोर थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 4.20 लाख रुपए का माल जब्त किया है। जिसमें 30 पेटी अवैध देसी शराब और एक वैन शामिल है।
पुलिस ने आकाश राय को नामक युवक को गिरफ्तार किया है जो बबीना थाना क्षेत्र के बड़ौरा चौराहा का रहने वाला है। उसका एक साथी जीतेंद्र उर्फ जीतू लोधी मौके से फरार हो गया। जीतू गरेठा का निवासी है।
पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह मावई को मुखबिर से सूचना मिली थी। कि एक गाड़ी में दो लोग अवैध शराब लेकर बसई से कमालपुर होते हुए गौठा की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने कमालपुर रोड पर स्थित तालाब पर घेराबंदी कर वाहन को पकड़कर चेकिंग की तो उसमें 1लाख 20 हजार रुपये कीमत की 30 पेटी अवैध शराब और 3 लाख रुपये कीमत की गाड़ी को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया वहीं गिरफ्तार आरोपी से अवैध शराब के संबंध में पूछताछ कर रही हैं।