गरोठ। क्षेत्र के बोलिया नगर और आसपास के क्षेत्र में खुलेआम सट्टे का कारोबार चलने की खबर बहुत चिंताजनक है। यह बहुत ही गंभीर मुद्दा है कि राजनीतिक संरक्षण में यह कारोबार चल रहा है। बोलिया के हाट बाजार में बनी एक छत्री पर लोग खुलेआम सट्टा खेलते हैं, जो कि कानून का उल्लंघन है।
यह भी बहुत चिंताजनक है कि क्षेत्र के युवा इस सट्टे के कारोबार में इतने लिप्त हो गए हैं कि वे उधार लेकर सट्टे के आंकडे लिखवाते हैं। युवाओं के भविष्य के लिए बहुत ही खतरनाक है। सट्टे के आंकडे लिखने वाले भी लोगों के आंकडे उधार लिख लेते हैं। पुलिस प्रशासन को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और सट्टे के कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। यह कारोबार युवाओं को बर्बाद कर रहा है और समाज के लिए भी बहुत ही खतरनाक है। यह मांग नगर के प्रबुद्ध नागरिकों ने प्रशासन के आला अधिकारियों से की है।