मंदसौर। नीमच हाइवे स्थित बस स्टैंड पर 2 कारों में भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में 2 महिलाएं घायल हुई है। पुलिस ने ड्राइवर पर केस दर्ज किया है।
मल्हारगढ़ पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना मंदसौर-नीमच हाइवे स्थित बस स्टैंड क्षेत्र में हुई। ग्राम लाखिया जिला रतलाम निवासी शांतिलाल डामर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि कार क्रमांक एमपी-13-जेडजी-8969 के ड्राइवर ने तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाकर फरियादी की कार को टक्कर मार दी। इससे कार में बैठी फरियादी की पत्नी व भाभी को चोट आई है। पुलिस ने वाहन रजिस्ट्रेशन के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।