मंदसौर। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सेगवा गांव के पास एक पुरूष व एक महिला का शव बबूल के पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका मिला है। उक्त मृतकों की पहचान मंदसौर जिले के अफजलपुर थाना क्षेत्र के निवासियों के रूप में हुई है।
मंडफिया थाना पुलिस के अनुसार आज सुबह एक सनसनी खेज घटनाक्रम घटित हुआ है। कालूलाल जाट पूर्व सरपंच रूपजी का खेड़ा ने फोन पर सूचना दी कि सेगवा गांव के पास सरकारी जमीन पर खड़े बबूल के वृक्ष पर साड़ी से फांसी का फंदा बनाकर गले में फांसी लगाकर एक पुरुष व एक महिला मृत अवस्था में लटके हुए हैं। उक्त सूचना पर पुलिस अधिकारी मय जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की विडियो ग्राफी, फोटोग्राफी करवाई गई। मृतक पुरुष के जेब में मिले आधार कार्ड व मोबाइल से मृतक की पहचान कमल माली पिता परसराम माली उम्र 22 साल निवासी कमलापुरा थाना अफजलपुर जिला मन्दसौर मध्य प्रदेश व महिला पायल पत्नी दीपक भील निवासी कमलापुरा थाना अफजलपुर जिला मन्दसौर मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। दोनों की शव को मंडफिया हॉस्पिटल में पीएम के लिए रखवाया है।