नीमच। जिले के रतनगढ़ थाना अंतर्गत डीकेन निवासी वीरेंद्र पिता ओमप्रकाश पालीवाल की कल सड़क दुर्घटना में अकस्मात मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डिकेन के पास मोटरसाइकिल पर सवार 44 वर्षीय वीरेंद्र पालीवाल को कल दिन में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसके बाद वीरेंद्र को रतनगढ़ के अस्पताल ले जाया गया। वहां से रेफर करने के बाद नीमच जिला चिकित्सालय पहुंचने से पहले रास्ते में ही वीरेंद्र की मौत हो गई। डीकेन के वार्ड नंबर 14 निवासी वीरेंद्र वृंदावन एकेडमी के वाइस प्रिंसिपल थे। आज उनके शव का नीमच जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। वीरेंद्र के मौत की दुखद खबर से डिकेन में शोक की लहर दौड़ गई।