मनासा। थाना क्षेत्र अंतर्गत भाटखेड़ी नाका स्थित श्री श्याम इलेक्ट्रॉनिक दुकान के गोदाम से रविवार की रात में अज्ञात बदमाशों ने गोदाम के पीछे वाले गेट का ताला तोड़ लाखों रुपए के कूलर और इलेक्ट्रॉनिक सामान चुरा लिए। दुकान मालिक पंकज कुशवाह ने मनासा थाना पर शिकायत दर्ज करवाई है।
पंकज कुशवाह ने बताया कि शनिवार को देर शाम दुकान ओर गोदाम पर ताला लगाकर घर चला गया था और रविवार को छुट्टी होने के चलते कोई दुकान पर नहीं आया। वहीं गोदाम के छत के अटे से पट्टी खोलकर छत के रास्ते से गोदाम में घुसकर पीछे का दरवाजा खोलकर सेवलोन, ब्ल्यू, क्रामपटन, बजाज कंपनी के कूलर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर ले गए। वहीं मनासा थाना पुलिस प्रकरण दर्ज कर दुकान सहित चौराहे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है।