नीमच। शहर के बघाना थाना अंतर्गत गांव चेनपुरा खदान में एक 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। युवक का नाम सैयद पिता सिद्दीक शाह है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सैयद और उसके परिजन राजस्थान सीकर जिले के आबावास से कल शाम वापस लौटे थे। खाना खाकर परिवारजन अपने-अपने कमरे में चले गए। आज सुबह 9.30 बजे तक जब सैयद अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया। लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद गांव वालों ने दरवाजा तोड़कर कमरे में देखा तो पाया कि सैयद दुपट्टे से फांसी लगाकर बल्ली पर लटका हुआ है।यह माजरा देखकर प्रत्यक्षदर्शियों के होश उड़ गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद सैयद के शव को नीमच के जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। समाजसेवी भूरा कुरेशी और ग्रामीण भी जिला अस्पताल इकट्ठा हो गए। बताया जा रहा है कि सैयद की शादी डेढ़ वर्ष पहले हुई थी। परिजनों ने बताया कि सैयद की पत्नी अपने पीहर डिलेवरी के लिए दांतल गांव गई थी, तभी से वह वहीं है। उसकी 3 महीने की एक बेटी भी है।