रतनगढ़। थाना अंतर्गत गाँव नयागांव में अज्ञात कारणों के चलते 50 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मिली जानकारी के अनुसार मेहताब-पिता जालम बंजारा उम्र 50 वर्ष निवासी नयागांव थाना रतनगढ़ मध्य रात्रि को घर के पीछे अपने ही बाड़े में पेड़ पर फंदा डालकर आत्महत्या कर ली।
सुबह 4.00 के लगभग मेहताब की पत्नी जब उठी तब बाडे की तरफ गई तो वहां उसका पति फांसी के फंदे पर लटका हुआ दिखाई दिया। वह चिल्लाई और गांव वालों को सूचना दी। गांव वालों ने तुरंत रतनगढ़ थाना पर सूचना दी और तुरंत थाने से भगवत सिंह आरक्षक अनिल पाटीदार मौके पर पहुंचे और पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए रतनगढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
जहां पर पीएम के पश्चात शव को परिजनों को सौंप दिया गया। यह जानकारी राजाराम बंजारा नयागांव वाले दी।