नीमच। जहरीला पदार्थ खाने के चार दिन बाद आज शनिवार को युवक की अस्प्ताल में मौत हो गई। गंभीर हालत में बीते 19 जनवरी को मृतक जिला अस्पताल में आईसीयू वॉर्ड में भर्ती कराया गया था। जहां पर इलाज के दौरान उसने आज दम तोड़ दिया। मामला कैंट थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर-36 ए का है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, प्रॉपर्टी ब्रोकर राजेश जैन (40) निवासी कैंट थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 36 ए कर्ज से परेशान थे। उन्होंने बीते 19 जनवरी को जहरीला पदार्थ खा लिया था। महू रोड स्थित राजस्थान ढाबे के पास वे बेहोशी की हालत में मिले थे। जिसके बाद परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां पर आईसीयू वॉर्ड में राजेश ने इलाज के दौरान आज शनिवार को दम तोड़ दिया।
मृतक के ससुर प्रदीप कुमार कंडारा ने बताया कि राजेश उनकी छोटी बेटी के पति थे। वह प्रॉपर्टी का काम करते थे। कर्जदार लगातार घर आकर पैसों की मांग करते और परेशान करते थे। इससे वह काफी तनाव में थे। मृतक के परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और निष्पक्ष जांच की मांग की है।