नीमच। सिटी थाना अंतर्गत गांव ढोलपुरा में एक 31 वर्षीय युवक ने सलफास खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक का नाम कंवरलाल पिता बालमुकुंद अहीर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंवरलाल ने दिन में बाड़े में सल्फास गटक ली। घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। परिवार के लोग खेत पर काम करने गए थे। सूचना मिलते ही गंभीर स्थिति में कंवरलाल को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जिला अस्पताल से कंवरलाल की हालत गंभीर देखते हुए रतलाम मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया था। 108 एंबुलेंस के पायलट दशरथ व्यास और ईएमटी राहुल जब जिला अस्पताल से कंवरलाल को लेकर रवाना हुए,तभी भाटखेड़ा से आगे रास्ते में कंवरलाल की मौत हो गई। कंवरलाल के शव का नीमच जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जाएगा। आत्महत्या का कारण अभी अज्ञात है।