छोटीसादड़ी। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। एसपी विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में छोटीसादड़ी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 96 किलों 485 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त किया है। इस दौरान दो पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया गया, जो इस अवैध कारोबार में शामिल थे। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की जा रही कार को में जब्त कर लिया है। छोटीसादड़ी थानाधिकारी प्रवीण टांक ने बताया कि 24 मार्च को छोटीसादड़ी पुलिस टीम नियमित गश्त कर रही थी, जब महानगर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग- 113 पर एक कार के पास दो व्यक्ति और एक महिला पुलिस को देखकर छिपने लगे। उनकी हरकतों को देखकर पुलिस को संदेह हुआ। इसके बाद गाड़ी की तलाशी ली गई। तलाशी में चार कट्टों में भरा 96 किलो 485 ग्राम अध कुवला डोडाचूरा बरामद हुआ। मामला गंभीर होने पर थानाधिकारी प्रवीण टांक ने एसपी को सूचित किया और उनके निर्देशानुसार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस की इस कार्रवाई में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जो अलग-अलग राज्यों से ताल्लुक रखते हैं और संगठित रूप से मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त थे। गिरफ्तार आरोपियों में देवीलाल मालवीय नीमच, मध्यप्रदेश, मुखत्यार उर्फ जयपुर ग्रामीण और प्रीति गौड़ उहुर, दमोह, मध्यप्रदेश शामिल हैं। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और इसके बड़े नेटवर्क की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। जिले में नशे के अवैध कारोबार को खत्म करने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है।