नीमच। सीआरपीएफ की वार्षिक परेड में शामिल होने आए 51 वर्षीय देवी प्रसाद पिता राम प्रसाद चक्रवर्ती ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सीआरपीएफ में एएसआई देवी प्रसाद चक्रवर्ती पश्चिम बंगाल के निवासी थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवी प्रसाद ने बीती कल 80 सी बंट रेंज के पास बने शौचालय में लकड़ी पर फांसी का फंदा गले में डालकर आत्महत्या कर ली। आज जिला अस्पताल में देवी प्रसाद के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। घटना की जांच कैंट थाने के एसआई राजेंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा की जा रही है।