बेगूं। नारकोटिक्स विभाग की टीम से बचने के लिए तस्करों ने कार में आग लगा दी। जिससे उसमें भरा डोडा चूरा भी जलकर राख हो गया और तस्कर मौके से फरार हो गए। घटना पालनपुर तिराहे पर बुधवार रात 9ः30 बजे की है।
बेगूं-रावतभाटा रोड पर स्थित पालनपुर तिराहे पर दो तस्करों ने कार को रोड से नीचे उतारा। उन्होंने कार में आग लगाई और मौके से दोनों फरार हो गए। तस्करों ने खुद को और अवैध डोडा चूरा को पकड़े जाने से बचाने के लिए ये कदम उठाया।
जलती हुई कार को देखकर बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। सूचना मिलते ही बेगूं थाने के एएसआई सियाराम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम मामले की जांच कर रही है।