मालवा-मेवाड़ में इन दिनों एक तरफ जहां हर रोज अफीम तस्करी को रोकने के लिये जहां पुलिस तस्करों को धरदबोच रही है तो वही तस्कर भी नए-नए तरीके से तस्करी की वारदात को अंजाम दे रहे है। हाल ही में राजस्थान के चूरू जिले की दूधवाखारा पुलिस ने नाकाबंदी कर एक लग्जरी कार सवार दो तस्कर दीपक नागदा पुत्र मदनलाल व राहुल नागदा पुत्र अशोक निवासी रेवली देवली थाना सिटी नीमच मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 81.25 लाख रुपये कीमत की 16.25 किलो अफीम बरामद की गई थी, जिसके बाद से तस्करों में हड़कंप मची हुई है।
वही सूत्रों की माने तो दीपक व राहुल नीमच के कुख्यात तस्कर विष्णु नागदा के गुर्गे बताए जा रहे है इनके ही करीबी साथी ने बताया कि विष्णु नागदा सालों से अपने गुर्गे व खुद अफीम सप्लाय का काम करता आया है लेकिन इन दिनों कुख्यात तस्कर कमल राणा के जेल में जाने के बाद इसकी गैंग का विस्तार हुआ है अब ये अपने गुर्गो के जरीए माल की सप्लाय करते है जिसमें गुड्डू बना, उदय चौहान, महेश नागदा, रामेश्वर नागदा राजस्थान का नाम प्रमुखता से है
खबर तो यहां तक है कि जब चूरू पुलिस ने राहुल और दीपक को पकड़ा था उससे पहले की कहानी कुछ अलग ही है, बताया जा रहा है कि इनके लिये तस्करों की एक गाड़ी आगे पेट्ोलिंग कर रही थी इसी दौरान पुलिस चेकिंग पांईट को देख ये घबरा गए, और पीछें आ रही माल से लोड गाड़ी को फोन करके एक चाय की गुमटी पर रूकवा दिया गया, उसके बाद माल को इधर से उधर किया। लेकिन इस बीच राहुल और दीपक पुलिस के हत्थें चढ़ गये और उन्होने पूरे मामले का खुलासा कर दिया ।
खबर ये भी है कि खेत में छुपा रहे थे माल
वही जानकारों की माने तो पुलिस को एक पाईट ये भी मिला था की मुखबिर से कुछ लोग संदिग्ध खेत में दिख रहे है जिस पर पुलिस ने यहां दबिश दी लेकिन इससे पहले वे फरार हो गयें, ये राहुल और दीपक के साथी बताए जा रहें थें, इस बीच विष्णु नागदा पूरी तरीके से फरार हुवें तस्करों के सम्पर्क में था, ऐसे में अगर दीपक और राहुल का नारको टेस्ट होता है तो कई चौंका देने वाले तस्करों के नाम राजस्थान पुलिस के सामने आ सकते है और एक बड़े तस्करों के हब का भंडाफोड भी हो सकता है
जप्त माल से कई गुना था माल-
चूरू पुलिस ने तस्कर दीपक नागदा व राहुल नागदा नीमच के कब्जे से 81.25 लाख रुपये कीमत की 16.25 किलो अफीम बरामद की लेकिन सूत्र बताते है कि बताया यह भी जा रहा है कि माल ये यहां से उतनी बड़ी संख्या में लेकर नही गये थे इनको माल राजस्थान से एक्कठा करके चार जगह सप्लाय करना था, और तीन जगह माल सप्लाय भी कर चुके थे लेकिन आखरी वक्त ये चूरू पुलिस के हत्थें चढ़ गयें, सूत्रों ने यह भी कहां कि किसी खेत में जाकर ये माल छुपाने का भी काम कर रहें थें ।
कौन है विनोद नागदा व रामेश्वर खेरमालिया
सूत्रों ने यह भी बताया कि खेरमालिया का विनोद नागदा मुखबरी का काम के साथ तस्करी का काम करता है इसने किसानों के साथ कई तस्करों को जेल में पहुंचाने का काम किया है जिसकी खबर जो तस्कर व किसान बंद है उनको भी है कि उनकी मुखबरी किसने की, ऐसे में खबरें ये भी है कि विनोद नागदा जांच एजेंसियों के लिये तरफ मुखबरी का काम करता है तो दूसरी तरफ तस्करों के माल को इधर से उधर पहुंचाने का काम भी करता है पुलिस अगर इसकी कॉल डिटेल खंगाले और इसकी पार्टीयों की जानकारी निकाले तो कई चौंका देने वालें खुलासे हो सकते है, अभी कुछ महीनो पहले भी इसने एक तस्करों सीबीएन के हत्थें चढ़वा दिया, जिसके बाद से तस्करों में भी इसको लेकर भारी नाराजगी है ।