नीमच। हमारी भुवा जी स्व मदनलाल की बहन एवं कृष्ण गोपाल, दामोदर, राकेश, गौरव, वैभव की दादी भुवा जी कंचन देवी (स्व-विश्वनाथ जी लाठी) नीमच वाले का स्वर्गवास दिनांक 11 जून 2025 को हो गया है, जिनका उठावना 13 जून शुक्रवार को प्रातः 10 बजे निज निवास सदर बाजार नारायणगढ़ पर रखा गया है। उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।
शोकाकुल- रमेशचंद्र महेशचंद्र, विनय मूंदड़ा
फर्म- मदनलाल रामनारायण नारायणगढ़
महेश चंद्र -मदनलाल नारायणगढ़
दलाल दामोदर मूंदड़ा मंडी प्रांगण नीमच