नीमच। अत्यंत दुख के साथ सूचित करने में आता है हमारे पिताजी एवं पूर्णानंद के बड़े भाई, अजय, विजय, राजू, लक्की के ताऊजी, आशीष, अक्षित के दादा जी एवं चि. हिमांश के परदादा पुरुषोत्तम शर्मा का श्रीजी शरण दिनांक 13 जून 2025 को हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा सायं 4,30 बजे निज निवास 163 जवाहर नगर से शव वहान द्वारा नले जाई जाएगी। उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।
शोकाकुल- नरेंद्र शर्मा (ज्ञानोदय), अशोक (वीआई), राजेंद्र (जिला पंचायत) नीमच।