रेवली देवली। कंवरलाल कांटे वाले, मुन्नालाल नागदा, स्व घनश्याम नागदा की माताजी कन्हैयालाल, शिवनारायण, तुलसीराम जमकलाल, शिवप्रसाद, काकीजी जीतमल, जितेंद्र, भगवान, दीपक, कन्हैया लाल नागदा की दादी जी एवं कार्तिक रुद्र की परदादी, स्व जगदीश चंद जी की धर्मपत्नी मोहनी बाई का स्वर्गवास हो गया है, जिनका अंतिम संस्कार रेवली देवली के मोक्ष धाम पर 5 बजे किया जाएगा। मोहनी बाई सहज सरल एवं आध्यात्मिक महिला थी। उपरोक्त जानकारी पत्रकार मोहन नागदा ने दी।