नीमच। हमारी काकीसा व स्वर्गीय साग़रमल जी बोकड़िया धर्मपत्नी एवं राजेंद्र कुमार, श्रीपाल की पूज्यनीय माताजी, पंकज कुमार, नवीन, गौरव, नितिन, दीपक, रौनक के पूज्य दादीसा, प्रवेश, मोहित, श्रियान के पर दादीजी, मनोहर बाई बोकड़िया का अरिहंत शरणम् दिनांक 14 जून 2025 शनिवार को हो गया है, जिनकी अंतिम शवयात्रा 15 जून 2025 रविवार को प्रातः 08.30 बजे निज निवास ग्राम पालसोड़ा से निकलेगी। उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।
शोकाकुल-
कांतिलाल, विजयप्रकाश बोकड़िया
ग्राम पालसोड़ा जिला नीमच
फर्म- साग़रमल नानालाल जैन, पालसोड़ा
नवींकुमार, राजेंद्रकुमार जैन पालसोड़ा
केसरीमल, विजयप्रकाश जैन नीमच सिटी