नीमच। अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि स्व. शांतिलाल, स्व. शिवनारायण, राधेश्याम के बड़े भाई, स्व. कैलाशचंद्र (सहयोग मेडिकल), नंदकिशोर उमेश के पिताजी , सुरेश, स्वर्गीय चंद्रशेखर, हेमंत, मुकेश के बड़ेदादाजी, जितेंद्र , शैलेन्द्र , महेंद्र , रोहन (सोनी मेडिकल) , लोकेश, रोशन,लक्ष्मण , दीपक ,सुमित, राजदीप की दादाजी , प्रधुमन ,राघव, निकुंज,ऋषभ के परदादा जी कमलाशंकर सोनी का देवलोकागमन दिनांक 16/06/2025 को प्रातः 11 बजे हो गया है, जिनकी शवयात्रा शाम 6 बजे निज निवास स्थान नीमच सिटी से निकलेगी। उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।
फर्म-
सहयोग मेडिकल स्टोर्स
मनासा (नीमच)
(शोकाकुल)
समस्त सोनी सरूण्डिया परिवार, नीमच सिटी