निंबाहेड़ा। अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि सौरभ कुमार गौतम कुमार विरानी के बड़े पिताजी मनोहरलाल वीराणी सुपुत्र स्व. श्री भँवरलाल जी वीराणी (पूर्व पालिकाध्यक्ष) का आज दिनांक 16 जुन 2025 सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया है।
जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 17 जुन 2025 मंगलवार को प्रातः 11. 30 बजे निजी आवास, जैन मन्दिर के पास, सिंघवी मोहल्ला निंबाहेड़ा से मोक्ष धाम के लिए रवाना होगी।
’नाकोडा बुलियन’नीमच निंबाहेड़ा
जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।