नीमच। अत्यंत दुख के साथ सुचित किया जाता है कि स्व. कैलाशचंद्र (सहयोग मेडिकल), नंदकिशोर उमेश के पिताजी, रोहन (सोनी मेडिकल), रोशन, दीपक, सुमित, राजदीप के दादाजी, प्रधुमन, राघव, निकुंज, ऋषभ के पर दादाजी कमलाशंकर सोनी का देवलोकागमन दिनांक 16/06/2025 को प्रातः 12.15 बजे हो गया है, जिनका उठावना बुधवार दिनांक 18/06/2025 शाम 4 बजे श्रीनाथ मैरिज गार्डन नीमच सिटी पर राखा गया है।
शोकाकुल-
नंदकिशोर सोनी, उमेश सोनी, जितेन्द्र सोनी व समस्त सरूण्डिया परिवार।
फर्म- सहयोग मेडिकल, मनासा