मनासा। गांव पिराना से नन्दलाल जी (पप्पू) और रामसिंह जी के पिता जी कंवरलाल गुर्जर पूर्व सरपंच एवं पूर्व गुर्जर समाज जिलाअध्यक्ष का निधन आज दिनांक 18/6/25 को हो गया है, जिनकी शवयात्रा आज दिनांक 18/06/25 को निज निवास गांव पिराना से दोपहर 1.30 बजे निकाली जाएगी। उपरोक्त जानकारी पत्रकार बद्रीलाल गुर्जर ने दी।
शोकाकुल-
समस्त गुर्जर परिवार