BREAKING NEWS
BIG NEWS: नीमच में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के.. <<     KHABAR : नीमच जिले के सिंगोली में भादवि बीज पर.. <<     SHOK SAMACHAR : नहीं रही सुशीला देवी गोयल, परिवार में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     MANDI BHAV : कृषि उपज मंडी समिति मनासा में सोमवार को.. <<     REPORT : सलसलाई थाने में पत्रकार से बदसलूकी का.. <<     BIG NEWS : नीमच में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के.. <<     NEWS : तेजा दशमी मेले की तैयारियों को लेकर बैठक.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : आदिवासी भील सेवा संगठन के चुनाव में.. <<     KHABAR : भादवा बीज को इस बार 73 वां मेला रहा ऐतिहासिक.. <<     NEWS : हर्षाेल्लास से निकाली बाबा रामदेव की.. <<     BIG NEWS : हाल ही में जिला कांग्रेस अध्यक्ष बने.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : जिला कांग्रेस कमेटी पिछडा वर्ग विभाग के.. <<     NEWS : हाईवे पर डकैती का वांछित आरोपी गिरफ्तार,.. <<     KHABAR : पिला मोजेक वायरस से खराब होती फसलों से.. <<     BIG NEWS : चितौडगढ थाना पुजिस और रवि बाछडा की गैंग,.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
June 20, 2025, 6:19 pm
NEWS : हिन्दुस्तान जिंक के शिक्षा संबंल कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित समर कैम्प का समापन, आलोक रंजन ने कहा- ग्रामीण क्षेत्र में हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयास अनुकरणीय, पढ़े रेखा खाबिया की खबर 

Share On:-

चित्तौडगढ़। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र में किये जा रहे प्रयास अनुकरणीय है, कंपनी के शिक्षा संबल कार्यक्रम के तहत् गतिविधियों से परिणामों में सुधाार आना सरहानयी है। यह बात जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने हिन्दुस्तान जिंक द्वारा एक माह तक संचालित शिक्षा संबल समर कैंप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही। उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम या राजकीय और निजी विद्यालय से नहीं बल्कि मेहनत और सच्ची लगन से सफलता पायी जा सकती है। शिक्षा संबल कार्यक्रम व्यक्तित्व और शैक्षिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है, उन्होंने बच्चों से आव्हान किया कि  कम संसाधन में भी हमेशा संघर्ष करते रह कर चुनौतियों को स्वीकार करना हर छात्र के लिए आवश्यक है। जिला कलेक्टर ने विद्यार्थियों से मोबाइल फोन से दूर रह कर अध्ययन, जिम्मेदार नागरिक बनने, जल सरंक्षण, प्लास्टिक मुक्त एव हमेशा कुछ न कुछ सीखने की जिज्ञासा का संदेश दिया।
हिन्दुस्तान जिंक चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर के ग्रामीण विकास के अन्तर्गत संचालित शिक्षा सम्बल ग्रीष्मकालीन शिविर डगला का खेड़ा, कंथारिया, आजोलिया का खेड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ। जिसमें आस पास के क्षेत्र के 200 से अधिक ग्रामीण प्रतिभाएं आत्मविश्वास से परिपूर्ण नज़र आई। माध्यमिक कक्षा में इस वर्ष प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं के परिणाम में गुणवत्तापुर्ण सुधार एवं ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने के यह ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया। शिविर का समापन समारोह जिं़क नगर एक्जीक्यूटिव क्लब में आयोजित हुआ। इस अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक के डिप्टी स्मेल्टर हेड एवं चंदेरिया लेड जिं़क स्मेल्टर के लोकेशन हेड मानस त्यागी, प्रधान चित्तौड़गढ़ देवेंद्र कंवर भाटी, धनेतकलां सरपंच रणजीत सिंह भाटी, सरपंच पुठोली महिपाल सिंह, सीडीईओ महावीर शर्मा, डीपीसी प्रमोद दशोरा, लीला चतुर्वेदी,, कार्यक्रम समन्वयक नफिस अहमद,  प्रधानाचार्य राजकीय विद्यालय धनेतकलां राजेन्द्र दशोरा,सीएसआर हेड सुदंरराज एवं विद्या भवन सोसायटी से आशीष चोरड़िया उपस्थित थे। 
इस अवसर पर मानस त्यागी ने जिले में संचालित शिक्षा संबल कार्यक्रम की जानकारी दी एवं विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए हार्ड वर्क, क्यूरियोसिटी बनाए रखने, पॉजिटिव एटीट्यूड और डिसिप्लिन रखते हुए आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।
समापन समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ, विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किये। विद्यार्थियों को उनकी उपस्थिति एवं उल्लेखनीय प्रतिभाओं के लिए अतिथियों द्वारा प्रमाणपत्र एवं प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को विज्ञान, गणित और अंग्रेजी विषयों के साथ ही शारीरिक, खेलकूद, बौद्धिक और सांस्कृतिक गतिविधियों से जोडकर उनके सर्वागिंण विकास पर ध्याान दिया गया। जिले के 17 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के के कक्षा 9 से 10 में  प्रवेश होने वाले लगभग 209 विद्यार्थियों को शिविर में गणित, विज्ञान और अंग्रेजी विषय के साथ साथ इस वर्ष आवासीय कैम्प में डिजिटल कक्षाएं, ओडियो-विजुअल सामग्री, हैंड्स-ऑन गतिविधियो को भी शामिल किया गया।
हिन्दुस्तान जिंक एवं विद्या भवन सोसायटी द्वारा एक माह तक कंथारिया, आजोलिया का खेड़ा एवं डगला का खेडा राजकीय विद्यालयों में आयोजित इस समर कैम्प में विद्यार्थियों को विशेषज्ञ अध्यापको द्वारा गणित, अंग्रेजी एवं विज्ञान विषयों की कोचिंग दी गयी साथ ही समेकित पर जोर देते हुए योगा, खेलकूद, आर्ट एण्ड क्राफ्ट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। विज्ञान विषय हेतु प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय से भी छात्रों को जोडा गया। साथ ही उदयपुर में आयोजित आवासीय शिविर में चित्तौडगढ़ जिले के 17 विद्यालयों 80 से अधिक  विद्यार्थियों ने भाग लिया। शिविरों में हिन्दुस्तान जिंक के कर्मचारियों ने भी विद्यार्थियों को स्वैच्छिक कक्षाएं लेकर उन्हें विषयों के साथ साथ खेल एवं सास्ंकृतिक गतिविधियों की जानकारी दी। शिविर के दौरान हिन्दुस्तान जिंक कर्मचारियों एवं अन्य स्वैच्छिक वालंटियर ने छात्रों को विषय संबधित जानकारी दी।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE