नीमच। हमारे पिताजी एवं मनीष, राहुल, अतुल, तुषार, केशव, अभय, अनय एवं राम के दादाजी व निर के परदादाजी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नरेंद्रजी तिवारी एडवोकेट का स्वर्गवास हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक 21/6/ 2025 शनिवार को प्रातः 10ः00 बजे हमारे निवास बैंगनपुरा जावद से निकाली जाएगी।
शोकाकुल
अनिल, मुकेश, दीपक, कृष्णकांत, नवीन, धर्मेंद्र एवं तिवारी परिवार जावद
जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।