नीमच। स्व. औंकारलाल मेहता की पुत्रवधु एवं स्व. सागरमल मेहता की धर्मसहायिका व स्व. जयसिंह व विनयकुमार मेहता की भाभीजी एवं स्व. अनिलकुमार, सुनिल कुमार, सुशीलकुमार, सुधीर कुमार की पूज्य मातुश्री एवं संदीप कुमार, विपिन कुमार, आशीष कुमार, अजीत कुमार की बड़ी मम्मी व गौरव कुमार, अंकित कुमार, मयंक कुमार, शशांककुमार, अक्षयकुमार, प्रियंका, कत प्रीतिका, मेहता की दादीजी तथा प्रसन्न व आर्यन, दिवीक, दिवीज के पड़दादीजी प्रेम बाई मेहता का देवलोक गमन आज 25 जून 2025 बुधवार को हो गया है, जिनकी शवयात्रा आज 25 जून 2025 बुधवार को सुबह 11.00 बजे निवास स्कीम नंबर 1 मकान नंबर 17 गांधी वाटिका के सामने नीमच से सीटी रोड मोक्षधाम (रोडवेज बस स्टेंड के पास) नीमच पर शव वाहन द्वारा ले जाई जाएगी। उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।
फर्म-
औंकारलाल सागरमल मेहता नीमच
जयसिंह विनयकुमार मेहता नीमच