नीमच। बड़े ही दुख के साथ सूचित किया जा रहा है कि हमारी पूज्य माताजी रजिया एवं हुमा अहमद की सासू जी, परवेज़ अहमद, अज़ीम अहमद, आसिफ़ अहमद ,सेरा अहमद, फ़राह अहमद, ज़ारा अहमद की पूज्य दादीजी शिरीन पति स्वर्गीय सिराजुद्दीन अहमद का स्वर्गवास आज दिनांक 26 जून 2025 को प्रातः 7.30 बजे हो गया है, उनकी शोक बैठक 26 जून से 28 जून तक सायं 4.00 से 6.00 बजे तक हमारे निज निवास 2 राजस्व कॉलोनी कॉन्वेंट स्कूल के पास रखी गई है। उपरोक्त जानकारी पत्रकार अब्दुल अली ईरानी ने दी।
शोकाकुल-
सलीम अहमद, शकील अहमद, अश्फाख़ अहमद।