BREAKING NEWS
NEWS : हाईवे पर डकैती का वांछित आरोपी गिरफ्तार,.. <<     KHABAR : पिला मोजेक वायरस से खराब होती फसलों से.. <<     BIG NEWS : चितौडगढ थाना पुजिस और रवि बाछडा की गैंग,.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<     KHABAR : अपनी मांगों को लेकर कल मंगलवार को प्रमुख.. <<     अमृत योजना, जर्जर सड़कें और पीएम आवास में.. <<     NEWS : सिंध प्रांत के अंतिम हिन्दू शासक दाहिर सेन.. <<     मनासा में भादवा बीज पर निकली बाबा रामदेव जी.. <<     BIG NEWS : नीमच की बघाना थाना पुलिस को मिली बड़ी.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : कूनो वापस नहीं लौट रही गामिनी, शावकों के.. <<     MANDI BHAV : सोयाबीन से गेहूं तक आज के ताज़ा दाम.. <<     KHABAR : भादवी बीज पर निकली बाबा रामदेव जी की.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : वेब जीआईएस 2.0 में तकनीकी खामियों से पटवारी.. <<     KHABAR : नीमच जिले के गांव-गांव व घर-घर विराजेंगे.. <<     KHABAR : ठिंगने एवं दुबले बच्‍चों और उनके.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : 92 एकड़ जमीन पर 2178 रुपए मुआवजा, किसान राशि.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
June 26, 2025, 5:32 pm
KHABAR : बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिला स्‍तरीय टास्‍क फोर्स समिति की बैठक सम्‍पन्‍न, कलेक्टर ने कहा- जिले की अधिकाधिक पंचायतों को बाल एवं महिला हितैषी पंचायत बनाने का प्रयास करें, पढ़े खबर 

Share On:-

नीमच। लिंगानुपात में समानता के लिये कक्षा 9से 12 तक की बालक, बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ना अनिवार्य हैं। कोई भी बालिका शाला से ड्राप आउट न हो, प्रत्येक शाला में बालिकाओं के साथ-साथ बालकों के लिये भी जागरुकता सेमिनार आयोजित कर, उन्हे जागरुक कर, शिक्षा के साथ-साथ कौशल शिक्षा भी प्रदान करें। शालाओं में सेमिनार के लिए स्वप्रेरणा से विषय वक्ताओं का चयन करें तथा जिले की प्रत्येक शाला में जागरुकता कार्यक्रम करें। यह बात कलेक्‍टर हिमांशु चन्द्रा ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं योजना के तहत टास्क फोर्स समिति, जिला बाल संरक्षण एवं बाल कल्याण समिति एवं वन स्टाप सेन्टर (सखी) की बैठक में कही।

बैठक में कलेक्‍टर चंद्रा ने जिला स्तरीय बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ योजना टास्क फोर्स समिति, जिला बाल संरक्षणा एवं बाल कल्याण समिति एवं वन स्टाप सेन्टर (सखी) के सभी अधिकारियों एवं सदस्यों को निर्देशित किया, कि शाला त्यागी बालिकाओं को शाला में प्रवेश कराने, 18 वर्ष से अधिक उम्र की बालिकाओं को कौशल विकास केन्द्र में भर्ती कराने, ग्राम पंचायतों को बाल हितैषी एवं महिला हितैषी ग्राम पचायतें बनानेमें सहयोग करनेकेसकारात्मक और सार्थक प्रयास करें। जिले में बाल हितैषी एवं महिला हितैषी ग्राम पंचायतों को 15 अगस्त को आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जावेगा।

जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया ने कहा, कि पुलिस विभाग का सहयोग महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला बाल संरक्षण एवं बाल कल्याण समिति एवं वन स्टाप सेन्टर (सखी) का समय-समय पर प्रदान किया जाता है। पुलिस प्रशासन की जहां भी आवश्यकता होगी हर संभव सहयोग करेंगे।

बैठक में बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना को सार्थक बनाने, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग कृषि विभाग, श्रम विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाल संरक्षण एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी सुझाव दिए।

जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक के प्रारम्भ में जिला कार्यक्रम अधिकारी अंकिता पंडया ने बचाओं बेटी पढ़ाओ योजना, जिला बाल संरक्षण एवं बाल कल्याण समिति एवं वन स्टाप सेन्टर (सखी) दवारा आयोजित कार्यक्रमों, गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। जिला समन्‍वयक यूनिसेफ संदिप दिखीत ने बाल हितैषी एवं महिला हितैषी ग्राम पचायतों के बारे में प्रकाश डाला। अतरू में आभार अधीक्षक सुभाष गवई ने व्‍यक्‍त किया।
 

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE