मनासा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भूतपूर्व विधायक स्व. श्री रामलाल जी पोखरना के कनिष्ठ पुत्र, सुरेश चन्द्र के अनुज, कीर्ति कुमार, रविन्द्र कुमार के काकासा., आशीष (निक्कू) के पूज्य पिताजी एवं विपुल, आदित्य, अंश के दादाजी श्री निर्मल कुमार जी पोखरना का देवलोकगमन 26 जून 2025 गुरुवार को हो गया है. अंतिम यात्रा 27 जून शुक्रवार को प्रातः 11.30 बजे निज निवास बड़ा बाजार, रामपुरा से निकलेगी।
शोकाकुल - शांतिलाल, सुभाष चंद्र, कांति लाल, विजय कुमार, अभय कुमार, वीरेंद्र कुमार, रविन्द्र कुमार पोखरना एवं परिवार
उक्त जानकारी शब्बीर बोहरा ने दी।