नीमच। धनेरिया कलां के स्व. रामकिशन अजमेरा के पुत्र व स्व. सुरेशचंद्र अजमेरा एवं देवीलाल अजमेरा, स्व.राजेश अजमेरा के बड़े भाई व दीपक, कुलदीप, विकास, अरविंद के बड़े पापा व पूर्वंश, मयंक कार्तिक, गुर्वंश के दादा जी व अर्जुन अजमेरा के पूज्य पिताजी भगतराम अजमेरा (हलवाई) का आकस्मिक निधन आज 01 जुलाई को हो गया है, जिनकी शवयात्रा आज सुबह 11 बजे निजी आवास से निकाली जावेगी। उपरोक्त जानकारी पत्रकार रतन पंडित ने दी।