छोटी सादड़ी। तहसील के ग्राम केसुंदा स्थित चमत्कारी माँ विंध्यवासिनी धाम पर गुप्त नवरात्रि के पावन अवसर पर आज 3 जुलाई 2025, गुरुवार को दुर्गा अष्टमी हर्षाेल्लास से मनाई जाएगी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य चंडी हवन, कन्या पूजन एवं भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम की रूपरेखा-
दोपहर 1 बजे - कन्या पूजन
दोपहर 3 बजे - महाभंडारा
रात्रि 7.30 बजे - महाआरती
रात्रि 9.15 बजे से भजन-कीर्तन
मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से माँ के दरबार में पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है। आयोजन को लेकर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना है।
मंदिर की विशेषताएं-
मंदिर परिसर में शिव-पार्वती, खाकल देव महाराज का मंदिर, आकर्षक यज्ञशाला और सुंदर गार्डन भी स्थित हैं, जो भक्तों के आकर्षण का केंद्र हैं।
माँ विंध्यवासिनी के दर्शन के लाभ-
आध्यात्मिक शक्ति और मानसिक शांति की प्राप्ति
जीवन में सुख, समृद्धि व स्वास्थ्य की प्राप्ति
रोगों से मुक्ति व आत्मविश्वास में वृद्धि
परिवार में शांति और सौहार्द की स्थापना
आध्यात्मिक ज्ञान और जीवन के उद्देश्य की समझ
माँ विंध्यवासिनी की कृपा से श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
जय माँ विंध्यवासिनी!