नीमच। उज्जैन में 22 से 24 अगस्त तक हुई 29वीं राज्य स्तरीय ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में नीमच की स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब टीम ने पहली बार भाग लेकर इतिहास रच दिया। जिला ट्रायथलॉन सचिव नितेश शर्मा और कोच नीलेश घावरी के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर 6 गोल्ड, 7 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज सहित कुल 16 मेडल जीतकर ओवरऑल चैम्पियनशिप अवार्ड अपने नाम किया।
वाटर स्पोर्ट्स मेंटर प्रभु मूलचंदानी और मोटिवेटर राकेश कोठारी ने बताया कि खिलाड़ियों ने शारीरिक क्षमता के साथ मानसिक दृढ़ता का परिचय दिया। इस सफलता का श्रेय नगर पालिका कोच आयुष गौड़, समीर सिंह जादोन, सुधा सोलंकी, नीलेश घावरी, अभिषेक अहीर, रोहित अहीर और शुभम स्वर्णकार की कड़ी मेहनत को दिया गया। आयोजन समिति और पूल स्टाफ ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
गोल्ड मेडल विजेता- कनकश्री तेजप्रकाश धारवाल (2), आयुष सुनील शर्मा (1), आरुष आशीष गोदावत (1), अस्मि मयंक कटारिया (1), लक्ष्य तेजप्रकाश धारवाल (1)।
सिल्वर मेडल विजेता- आरव वीरेंद्र शर्मा, पृथ्वीराज सिंह गजेंद्र हारोड, प्रथा गजेंद्र हारोड (2), जितिका राजेंद्र यादव, स्तुति डॉ. मनीष चमड़िया, अनुज दिनेश मोहिल।
ब्रॉन्ज मेडल विजेता- हेमंत रतन माली, पृथ्वीराज सिंह, रिद्धि मयंक राठौड़।
वहीं फाइनल तक पहुँचने वाले खिलाड़ियों में भव्या आशीष गोदावत, कनिष्का संजय गहलोत, आरव नीलेश बाफना और निद्धिश्वरम मयंक राठौड़ शामिल रहे। मास्टर वर्ग में डॉ. मयंक राठौड़ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।