जावद। क्षेत्र में हर कार्याे में अग्रणी रहने वाले योगी युवा वाहिनी राष्ट्रीय सह प्रवक्ता एवं प्रदेश अध्यक्ष नारायण सोमानी, भारत विकास परिषद प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप चौपडा, समाजसेवी अरूण सोलंकी एक दिवसीय उज्जैन दौरे के लिए रविवार को प्रातः जावद से रवाना हुए, उज्जैन में विभिन्न कार्यक्रमो में शामिल होकर महाकाल के दर्शन करके पुण्य लाभ लेंगे। आपको बतादे की भारत विकास परिषद प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप चौपडा जावद एवं वरिष्ठजनो की उपस्थिति मे महाकाल की नगरी उज्जैन में एक दिवसीय भारत विकास परिषद का सेन्टल रीजन कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमे भारत को जानो प्रतियोगिता के तृतीय चरण ष्रीजन स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता-2022ष् एवं विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे।